औरैया01नवम्बर*डीएसओ का पत्रकार से बदतमीजी का वीडियो वायरल
डीएसओ ऑफिस में देवमणि मिश्रा ने की पत्रकार से बदतमीजी
मैं दीपक अवस्थी, पत्रकार, अजीतलम तहसील क्षेत्र आज 1 नवम्बर दिन मंगलवार को एक खबर से सम्बंधित बाइट और बर्जन के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी dso देवमणि मिश्रा के पास आया था। dso साहब तो सवाल सुनते ही आग बबूला हो गये और मेरे सामने मुझे और पत्रकार जाति को असभ्य भाषा उपयोग करते हुए चोर, दलाल शब्द से नवाजा और कलम कैमरा छीनने का प्रयास किया और कार्यालय से भागने को बोला। जिस आए मुझे अति पीड़ा हुई।
पत्रकारों को चोर दलाल कहने वाले इस घमंडी, बेअक्ल अधिकारी के खिलाफ क्या कोई पत्रकार साथी, संगठन मेरे साथ खड़ा है या नही। या चोर ,दलाल इसने केवल मुझे कहा है vedio में जरूर सुने।
ये अवसर है पत्रकार एकता का नारा लगाने वाले हमारे पत्रकार साथियों व संगठन के लिए, विरोध दर्ज कराए।
यदि समस्त पत्रकार समाज को चोर दलाल जैसे शब्दों से सुशोभित करता है तो इसका कड़ा विरोध होना चाहिए और अधिकारी dso को माफी मांगनी पड़ेगी।
*नोट-*???
*मैं दीपक अवस्थी आत्म सम्मान को ठेस पहुचने के कारण कोई भी गलत फैसला ले सकता हूं। इसकी जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी देव मणि मिश्र की होगी।*
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*