औरैया01जून2024*जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित का मना जन्मदिन*
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित का जन्म दिन उनके पैतृक निवास नौली में मनाया गया जिसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे प्रदेश सचिव पंडित बृज किशोर तिवारी एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गिरीश तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने उनके घर नौली पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी जिला अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने उनका तिलक करके माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेट किया इस अवसर पर संगठन और गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे और सभी ने बारी बारी से जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित को उनके स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*