ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया01जनवरी24*दिव्या पुर संगठन द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी हेतु आमंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक डॉ एस डी सिंह, जिलाध्यक्ष श्री अनिल तिवारी, कवि उमेश द्विवेदी, श्री अन्नू शुक्ला, श्री सनी भदौरिया, श्री नागेंद्र शुक्ला, श्रीमती चंद्रकांती मिश्रा, एडवोकेट त्रिलोकी अवस्थी,एडवोकेट अरुण त्रिवेदी, श्री सचिन तिवारी,श्री शिवकांत मिश्रा, कवि पवन द्विवेदी,श्री प्रदीप तिवारी, पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संगठन में सक्रियता हेतु विभिन्न विचार रखे गए।
संगठन द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज व कम्बल वितरण कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर एडवोकेट अरुण त्रिवेदी जी द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया तथा कवि उमेश द्विवेदी, कवि पवन द्विवेदी, कवि शिवकांत मिश्रा ने काव्य पाठ किया।
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी