वैक्सीनेशन के लिए एनसीसी क्रेडिट ने निकाली जागरूकता रैली
बिधूना,औरैया। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन, जागरूकता हेतु एनसीसी कैडेट ने निकाली जागरूकता रैली शुक्रवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैकसीन लगवाये जाने हेतु कस्बा में स्थित श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इण्टर कॉलेज बिधूना के एनसीसी कैडेट ने शुक्रवार को कस्बा के विभिन्न मार्गो पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
प्रभात रैली विद्यालय से शुरू होकर नगर का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट हरिमोहन ,सौम्या, आलोक सिंह, विशाल, आकांछा, राज कुशवाह, दीक्षा अवस्थी आदि द्वारा ‘‘ वैक्सीन लगवाओ वैक्सीन लगवाओ-कोरोना भगाओ कोरोना भगाओ, पुर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण-सबको लगवानी है वैक्सीन, एक दासे तीन चार- वैक्सीन करे कोरोना पर प्रहार’’ आदि नारे लगाकर आमजन को कोरोना वैकसीन लगवाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु सभी लोगों को वैकसीन लगवानी चाहिए|कहा विद्यालय में भी बच्चों को घर से बुलाकर बैक्सीन लगवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के 15 से 18 वर्ष के बच्चे हैं वह जहां पर पढ़ रहे हैं उन्हें विद्यालायों में भेजकर या अस्पताल में ले जाकर वैक्सीन अवश्य लगवा लें। रैली में एनसीसी अधिकारी गौरव कुमार गुप्ता, उदय प्रताप सिंह जादौन, हरि सिंह सेंगर, जितेंद्र पाल सिंह चैहान, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, सूर्य भान, राजेश कुमार, निर्भय सिंह, श्रवण कुमार, अशोक कुमार आदि स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,