औरैया 31 अगस्त *घर-घर विराजे विघ्नहर्ता, बप्पा के जयकारों से गूंजा नगर*
*जिले के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में भी भगवान गणेश की स्थापना की गई*
*फफूंँद,औरैया।* बुधवार को नगर सहित क्षेत्र भर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर शुभ मुर्हत में जयकारों के साथ गणपति बप्पा बिराजमान किए गए। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान गजानन की विशेष अराधना की। यही नहीं विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए, घरों में पूजा पाठ का कार्यक्रम जो देर शाम तक चलता रहा। भक्त पूरी निष्ठा के साथ भगवान की भक्ति में झूमते रहे। नगर के होमगंज गल्ला मंडी मे ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ पूरे विधिविधान से किया गया। जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में भी गणपत बप्पा मौर्या की स्थापना एवं पूजन अर्चन किए जाने से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं।
सुबह जहां भगवान गणेश का दुग्धाभिषेक कर चोला श्रृंगार, मंगल आरती और फिर पूजा अर्चना को यहां भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया गया। मूर्ति स्थापना के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरिशचन्द्र वर्मा,रामजी दुबे, भरतलाल स्वर्णकार, रामजी सोनी, अनुपम कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र अवस्थी, हरीश चंद्र स्वर्णकार, नवीन तिवारी, प्रदीप कुमार वर्मा, वीरेंद्र सिह सोनी, आशीष दुबे, मुकेश वर्मा, श्यामजी वर्मा, अभिषेक गुप्ता, आनन्द गुप्ता, श्यामू गुप्ता व हरिओम तिवारी आदि भक्त मौजूद रहे। वही नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी धीरू शर्मा के यहाँ पर भी गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का दुग्धाभिषेक महंत पंडित मुन्ना शुक्ला ने ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विधि विधान से गणपति बप्पा का अभिषेक दूध, दही, घी, गंगाजल, शहद एवं इत्रादि से कराया। देरशाम भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भक्त झूमते रहे। भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर हरि होम शर्मा, अर्पित शर्मा, सागर शर्मा, सत्यम शर्मा, शिवम अग्निहोत्री, रोहित, प्रशांत मिश्रा, विधान अग्निहोत्री, गोविन्द, श्यामू अग्निहोत्री आदि भक्तगण मौजूद रहे। इसी प्रकार नगर के राजू सोनी के यहाँ पर गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का दुग्धाभिषेक पंडित मुन्ना शुक्ला ने ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विधि विधान से गणपति बप्पा का अभिषेक दूध, दही, घी, गंगाजल, शहद एवं इत्रादि से कराया। इस मौके पर अंशु सोनी, गोविंद सोनी, रविन्द्र सोनी, संजू सोनी, अमन सोनी, किट्टू सोनी आदि भक्तगण मौजूद रहे। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले के औरैया के अलावा कस्बा दिबियापुर , कंचौसी , सहायल, सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा , अछल्दा , फफूंद , बाबरपुर , अजीतमल , मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी गणेश जी की स्थापना एवं पूजन-अर्चन किए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार,
Devanhalli Karnatak 4December 25*The long and determined people’s struggle has finally prevailed
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान