औरैया 30 दिसम्बर *स्लग – जिले में पीपल का वृक्ष बना लोगों की आस्था का केंद्र मन्नतो को लेकर दूरदराज से पहुंच रहे लोग*
रिपोर्ट–
जिला – औरैया
एंकर- औरैया जिले के बिधूना तहसील एरवाकटरा ब्लाक क्षेत्र के गांव पूर्वी बॉजरहार, बरौना कला के खेतों में खड़ा पीपल का वृक्ष लोगों के लिए लगभग डेढ़ माह से आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां पर लोग अपनी मन्नतो को लेकर जा रहे हैं यह इटावा जिला की सीमा से लगभग 3 किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर व औरैया जिले के कुदरकोट कस्बा से पश्चिम दिशा की ओर लगभग 4 किलोमीटर पर स्थित गांव बॉजरहार जहां ग्रामीणों ने आस्था को लेकर पहुंचना शुरू कर दिया वहां पर गांव के किनारे खेतों में खड़ा पीपल का वृक्ष जहां पर गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिया था सपना वही सपने को साकार करने के लिए ग्रामीणों के साथ पीपल के वृक्ष के पास पहुंचे जहां पर पीपल वृक्ष में ओभरी मूर्तियां को भगवान मानकर पूजा पाठ करने लगे वही दूर-दूर से भक्तों की लगी रहती है भीड़ जहां पर मौजूद लोगों ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि यहां पर भक्त अपने श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने के लिए आत की

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले