August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 30 अक्टूबर *हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर जगजीवनपुर में मनाया गया सास बेटा बहू सम्मेलन*

औरैया 30 अक्टूबर *हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर जगजीवनपुर में मनाया गया सास बेटा बहू सम्मेलन*

औरैया 30 अक्टूबर *हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर जगजीवनपुर में मनाया गया सास बेटा बहू सम्मेलन*

*मुख्यचिकित्साधिकारी ने फीता काटकर किया उदघाटन*

*औरैया।* शनिवार को हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर जगजीवनपुर में शनिवार को सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यचिकित्साधिकारी डा० अर्चना श्रीवास्तव ने फीता काटकर व वृक्षारोपण कर उदघाटन किया। कार्यक्रम में आशा, आँगनबाड़ी द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया , जिनमें परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अध्यक्षता कर रही मुख्यचिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी को परिवार नियोजन को अपनाना चाहिए। छोटा परिवार सुखी परिवार ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रति व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर के माध्यम से पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है । कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक दिबियापुर डा० जितेंद्र यादव , परिवार नियोजन विशेषज्ञ संजय यादव, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक अजय पाँडेय , ब्लाक कार्यक्रम प्रबधक जमीर अहमद ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव, एएनएम कमला देवी, बीएचडब्ल्यू ईशू पाठक, ग्राम प्रधान लाखन सिंह व समसत आँगनबाड़ी व आशा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में क्विज का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों को पुरुस्कृत किया गया । परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से बताया व चिकित्सा अधीक्षक डा जितेंद्र ने पुरुस्कार वितरण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों व आम जनमानस का सम्मिलित होने के लिए आभार जताया गया।

Taza Khabar