औरैया 30 अक्टूबर *स्वीप गतिविधियां का सोशल मीडिया पर हो प्रचार-प्रसार*
*महाविद्यालयों में आयोजित हों मतदाता जागरूकता पर प्रतियोगिताएं*
*औरैया।* शनिवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचक नामवालियों के पुनरीक्षण हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 01 नवम्बर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु स्वीप गतिविधियां को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जनपद में सभी महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में स्लोगन, निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित कर व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र-छात्राओं का वोट बनवाया जाये। सभी छात्र-छात्राओं एवं आमजन को बैनर पंपलेट स्टीकर आदि के माध्यम से नया वोटर रजिस्ट्रेशन कराने, पुराने वोटर कार्ड में संशोधन कराने आदि के बारे में जानकारी दी जाए। सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप अवश्य डाउनलोड कराया जाए इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाये। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत होने वाली सभी गतिविधियों को प्रिंट, इलेक्टानिक के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होने ईएलसी गठित कर व्यापक स्तर वोटर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, प्रधानाचार्य कमलेश पाण्डेय, अपर सूचना अधिकारी अनिल कुमार व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*