औरैया 29 दिसम्बर *फिर से संचालित होने लगी मुर्गा मीट की दुकाने*
*मंदिर के 20 मीटर की दूरी पर संचालित है मुर्गे की दुकान*
फफूंद/औरैया
नगर फफूंद के पाता रोड पर फिर से संचालित हो गई मुर्गा मीट की दुकान जब कि देखा जाए तो इन लोगों के पास बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही मुर्गा मीट की दुकानें जब कि कुछ दिन पहले मुहल्ला चमनगंज के लोगों ने थाने जाकर तहरीर दी थी तो फफूंद पुलिस ने बिना लाइसेंस के मीट की बिक्री करने वाले दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी थी
इसके बाद पूर्ण रुप से मुर्गा मीट की दुकानें पुलिस ने बंद करवा दी थी जब कि पाता चौराहे पर मंदिर भी बीस मीटर की दूरी पर है।मंदिर मै जाने बाले भक्तों को इन मुर्गा की दुकानों से एतराज है। क्योंकि चील,कौआ,माँस के टुकड़े ले जाकर मंदिरों की बाउंड्री के अंदर डालते है।वही आवारा कुत्ते भी बीच रोड पर झुंड मे बैठे रहते है जिससे बाइक सवारो को हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है तथा दूसरा मंदिर ख्यालीदास तिराहे पर है इसके 1.50 मीटर की दूरी पर पाता रोड पर भी मुर्गा की दुकान संचालित हैं।जिससे मुहल्ले के लोगो का आरोप है कि अवैध रूप से चल रहीं इन दुकानों को शीघ्र ही बंद किया जाए।इन मोहल्ले बासियों मे अखिलेश कटिहार, लज्जा राम,बीरेंद्र कुशवाहा, कन्हैया लाल दिवाकर, मीरा नायक,मोनू यादव,लेखपाल, विमल, सोनू,आदि लोग ने प्रशासन से माँग की है।यह अवैध रूप से चल रही मुर्गे की दुकान अति शीघ्र बंद की जाए।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें