औरैया 28 सितम्बर .*सुदिति ग्लोबल की छात्रा राज्य स्तर पर चयनित*
*औरैया।* शहर के सुप्रसिद्ध विद्यालय सुदिति ग्लोबल एकेडमी की छात्रा कु. शांभवी ने मंडल स्तर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्कृत गीत प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर चयनित हुई। छात्रा ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता में पहले जनपद एवं मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ में प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ आनंद ने कहां की उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ महान संस्था है उन्होंने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के हित में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं। छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए यह संस्था प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहती है, जिससे विभिन्न छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर प्रगति पथ पर अग्रसर होते हैं। डॉ आनंद ने सुदिति ग्लोबल की छात्रा शांभवी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए राज्य स्तर पर भी उसके प्रथम स्थान प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी हैं एवं प्रधानाचार्या नीलम आनंद ने कहा कि संस्कृत भाषा संसार की समस्त परिष्कृत भाषाओं में प्राचीनतम है। निश्चय ही यह संसार भर का समस्त भाषाओं में वैदिक तथा अन्य महान साहित्य के कारण श्रेष्ठ है। इसको धार्मिक दृष्टि से ’देववाणी’ या ’सुर-भारती’ भी कहा जाता है संस्कृत भाषा में राज्य स्तर पर चयनित होना छात्रा एवं संस्कृत अध्यापिका दोनों की परिश्रम को दर्शाता है एवं उन्होंने बच्ची को आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की संस्कृत प्रवक्ता कुसुम दुबे के नेतृत्व में छात्रा ने अपनी प्रतिभा को आयाम प्रदान किया। उप प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद तोमर ने छात्रा को सफलता के लिए अपना आशीर्वाद दिया एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्ची की उज्जवल भविष्य की कामना की है।
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*