औरैया 28 जून *प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा 1 जुलाई को तैयारियों में जुटी महिला शाखा*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी की आवश्यक बैठक फूलमती मंदिर, औरैया में संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से प्रभु जगन्नाथ जी की भव्य शोभायात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, बैठक में महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई ने बताया कि प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा का शुभारंभ पी.सी.श्रीवास्तव जिलाधिकारी, औरैया द्वारा के कर कमलों द्वारा झंडी दिखाकर किया जाएगा, शोभा यात्रा फूलमती मंदिर, औरैया से प्रारंभ होकर शहीद पार्क रोड, सुभाष चौक, इटावा रोड, संजय गेट, गुरुहाई मुहाल, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, हलवाई खाना, सदर बाजार, तहसील चौराहा, दिबियापुर रोड होते हुए प्रसाद वितरण के साथ फूलमती मंदिर पर ही समापन होगा, नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए ठंडे पीने के पानी आदि द्वारा स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जोरदार तैयारियां की जा रही है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने विचित्र पहल परिवार व नगर के सम्मानित श्रद्धालु बंधुओं से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता, डॉ. अनूप बिश्नोई, शांति गुप्ता, मधु शर्मा, रजनी बिश्नोई, एकता गुप्ता, अनीता पोरवाल, मालती लक्षकार, कुमकुम वर्मा, सुनीता चौबे, शशि गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, कुसुम बिश्नोई, वर्षा अग्रवाल, शोभना वर्मा, मीरा विश्नोई, प्रीती पोरवाल, ममता बिश्नोई, नीलम अग्रवाल, बबिता पुरवार, आशा विश्नोई, नीलम पोरवाल, सीमा गुप्ता, गीता गहोई, नीलम बिश्नोई, तृप्ति मिश्रा, ज्योति बिश्नोई, गीता तिवारी तथा फूलमती मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*