October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 सितम्बर *असेनी में एटीएम खुलने से ग्रामवासियो को होगा लाभ*

औरैया 27 सितम्बर *असेनी में एटीएम खुलने से ग्रामवासियो को होगा लाभ*

औरैया 27 सितम्बर *असेनी में एटीएम खुलने से ग्रामवासियो को होगा लाभ*

*रुपए निकालने के लिए अब ग्रामवासियों को नगर में नही आना पड़ेगा*

*दिबियापुर,औरैया।* सहार विकास खंड की ग्रामपंचायत असेनी में एटीएम खुलने से अब ग्रामीणों को दिबियापुर में बैंक खाते में जमा रुपए निकलवाने के लिए नही आना पड़ेगा। नवरात्र के प्रथम दिन समाजसेवी व शिक्षक अशोक चतुर्वेदी ने एटीएम शॉप का पूजन कर व फीता काटकर शुभारंभ किया। गांव में एटीएम न होने से बैंक खाताधारक , पेंशनधारी बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी होती थी।औरैया से कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह गांव मुख्य सड़क पर है जिससे आसपास के गांवों के लोगों का दिबियापुर ,औरैया आना जाना लगा रहता है । ग्रामीणों के बैंक खाते हैं। एटीएम खुलने से उन्हें परेशानी से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर दीपक पोरवाल,.विकाश गुप्ता,.अजय पोरवाल,अंकुर अवस्थी ,सज्जन आदि लोग मौजूद रहे।