January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 मई *अतिक्रमण अभियान चलाये जाने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी*

औरैया 27 मई *अतिक्रमण अभियान चलाये जाने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी*

औरैया 27 मई *अतिक्रमण अभियान चलाये जाने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी*

*सोशल मीडिया में व्यापारी पर आरोप लगाकर खबर पोस्ट करने पर जताया आक्रोश*

*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को दिबियापुर थाने में व्यापारी नेता अजय गुप्ता पैराडाइज ने नगर के व्यापारियों के साथ इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा से मिलकर दिए गए तहरीर में बताया कि कि मै एक व्यापारी के साथ प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल दिबियापुर का नगर अध्यक्ष भी हूंँ। जिस कारण मेरी पहचान पूरे नगर एवं जिले में है। इसी ईष्या के कारण नगर के कुछ लोग साजिश कर उन्हें नगरवासियों एवं व्यापारियों का विरोधी बनाने के लिये भामक खबरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं या फिर दुकानदारों के पास जा जाकर भ्रामक खबर देकर उन्हें उन सभी का विरोधी बनाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी के तहत बीते 26 मई को मेरे पास नगर से कई फोन आये और मुझे बुरा भला कहने लगे कि तुम आजकल बहुत नेता बन रहे हो और सभी के घर दुकान तुड़वाने में लगे हो तब मैंने उन सभी से कहा कि ये कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा मेरे प्रति भ्रामक खवर फैलाकर स्वयं सभी के हितैषी बनकर नगर पंचायत का चुनाव जीतना चाहते हैं, जबकि ये अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल दिबियापुर में ही नहीं पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, फिर भी वे संतुष्ट नहीं हुये और कहा कि आज आपने फिर पीडब्ल्यूडी के निशान लगवाये , और ये खबर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप टीम अरविंद पोरवाल ग्रुप में फोटो सहित लिखकर दोपहर 2:35 बजे पर मुकेश कुमार ने अपने नंबर 7248882711 से पोस्ट की, तब मैंने सच्चाई जानी तो सत्य निकली।इसलिये मुकेश कुमार के द्वारा इस भ्रामक खबर को डालकर जो उन्हें नगरवासियों एवं व्यापारियों का विरोधी बनाकर बदनाम किया गया, और मेरा मानसिक उत्पीड़न कर मुझे साजिश के तहत मेरा सामाजिक सामाजिक हृरास्य किया गया है, और यह लोग कभी भी किसी भी फर्जी व झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे मुझे मुकेश कुमार एवं साजिश में शामिल संबंधित लोगों से भविष्य में जान- माल का खतरा है। वहीं मुकेश कुमार के साथ इस साजिश में शामिल लोगों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही की जाये, और मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा किये जाने की मांग की । वहीं इस सम्बन्ध में दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही होगी। उन्होंने व्यापारियों द्वारा दिए गए नम्बर से उस नंबर पर कॉल कर उसे थाने बुलाया गया है।