औरैया 27 अगस्त *सहायल क्षेत्र से चोरी हुई बकरियाँ फफूँद पुलिस ने पकड़ी एक गिरफ्तार*
*फफूंँद,औरैया।* बीती रात सहायल थाना क्षेत्र के एक गाँव से बकरियाँ चोरी कर चोर फफूँद थाना क्षेत्र के एक गाँव मे ले आये फफूँद पुलिस ने चोरी की बकरियाँ बरामद कर एक चोर को भी पकड़ा है।
बीती रात सहायल थाना क्षेत्र के गाँव पूरकपुर निवासी घनश्याम सिंह पुत्र सियाराम के घर से चोरो ने तीन बकरियाँ और एक बकरा चोरी कर लिया,बकरियों के मालिक ने सहायल थाने में बकरियाँ चोरी की सूचना दी।शनिवार की सुबह फफूँद थाना क्षेत्र के गाँव डेरा सलेमपुर निवासी महिला रुखसार पत्नी जावेद के घर अचानक तीन बकरियाँ और एक बकरा होने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी,पुलिस ने छापा मारकर तीन बकरियाँ और एक बकरा बरामद कर लिया तथा रुखसार के घर से रियाज पुत्र सलीम निवासी मुहल्ला आसिफ बेग कोठी बिल्हौर को पकड़ा।जो अपनी मौसी रुखसार के घर आया था उसने बकरियों की चोरी स्वीकार की है।बकरियों के मालिक ने आकर अपनी बकरियों की पहचान कर ली है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षण राजपाल सिह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मेरी बात सहायल इस्पेक्टर से हुई है। अभी क्लीयर नही है बकरी किसकी है।
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*