औरैया 27 अक्टूबर *संग्रह अमीनों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
*बिधूना,औरैया।* बुधवार को उप जिलाधिकारी राशिद अली खान, तहसीलदार करम सिंह चौहान व नायब तहसीलदार बिधूना द्वारा बेहतर कार्य के लिये तहसील के कई संग्रह अमीनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संग्रह अमीन बिधूना शहरी अनूप कुमार बाजपेयी ने 2020/21 वर्ष 1428 फसली अंत तक राजस्व कर करोत्तर वसूली 93 लाख 37 हजार 115 रुपए वसूली कर तहसील बिधूना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान अजय कुमार सिंह चौहान क्षेत्र अछल्दा द्वारा बसूली 56 लाख 27 हजार 338 रुपए पर दिया गया है। राज बहादुर सिंह अमीन क्षेत्र याकूबपुर ने मानक से अधिक बसूली की और समय-समय पर शॉप पर गए वसूली व अन्य कार्यों कोअनूप बाजपेई व अजय सिंह राजबहादुर द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 93 अपात्र लाभार्थियों से बड़ी सजगता से सरकारी 30 हजार प्रति कुल 27 लाख 90 हजार बसूल कर सरकारी खाते मे जमा कराया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना मे जाचं कर पात्रों को लाभ दिलाया , जबकि अपात्र लाभार्थियों से रिकवरी की कार्यवाही के लिए प्रयास किया। उपजिलाधिकारी राशिद अली खान ने कहा कि इस टीम ने निष्ठा पूर्वक कार्य कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर तहसील के कई अन्य अधिकारी कर्मचारी संग्रह अमीन आदि मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।