औरैया 27 अक्टूबर *एनटीपीसी औरैया में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी औरैया परियोजना में 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा इस वर्ष के लिए निर्धारित थीम है ” स्वतंत्र भारत 75, सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता ” के प्रति जनचेतना एवं जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से उपरोक्त का आयोजन किया जा रहा है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ मंगलवार को परियोजना के आवासीय परिसर में प्रभात फेरी के माध्यम से आगाज़ कर किया गया। तत्पश्चात कर्मचारी विकास केंद्र में अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक औरैया द्वारा उपस्थित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सतर्कता की शपथ दिलाई गयी, जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण करने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। साथ ही कर्मचारियों में सतर्कता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सतर्कता संबंधी प्रस्तुतिकरण एवं संक्षिप्त फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा इस वर्ष सतर्कता में जुड़े नए आयाम पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर थॉमस रॉय, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने कहा कि किसी भी संस्थान के कर्मचारी कहलाने से पूर्व हम भारत देश के नागरिक हैं, अतः स्वदेश निर्बाध गति से प्रगति करेइसके लिए स्वयं को भ्रष्टाचार से परे रखना होगा। साथ ही अनिल कुमार सिंह मुख्य महाप्रबंधक औरैया ने कहा कि एनटीपीसी सदैव से ही परस्पर आदर व विश्वास मूल मान्यता को वरीयता देते हुए भ्रष्टाचारमुक्त रही है, परंतु भविष्य में भी हम अपनी संस्थान के साथ-साथ देश को भी भ्रष्टआचाररूपी दीमक से बचाने हेतु प्रयासरत रहें, तभी हम अपने निर्धारित लक्ष्यों एवं सपनों को साकार कर पाएँगे। इसके साथ ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, स्कूली बच्चों, संबंधित एजेंसियों तथा केंद्रीय औद्योगित सुरक्षा बल के जवानों के लिए निबंध, चित्रकला, भाषण इत्यादि प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।