औरैया 26 सितम्बर *नवरात्र के पहले दिन कस्बे में निकाली गई भव्य शोभायात्रा*
*कलश यात्रा के दौरान आकर्षक का केंद्र बनी रही विभिन्न झांकियां*
*कंचौसी,औरैया।* कस्बा कंचौसी में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए भक्तों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नहरपुल से शुरू होकर किशोरा रोड, रेलवे स्टेशन रोड, क्रासिंग रोड होती हुई कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुई। जहां विधि विधान से कलश स्थापना की गई। नहरपुल, दुर्गा नगर और सब्जी मंडी में तीन जगह स्थापित दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा औरैया रोड, रेलवे स्टेशन होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में चल रहा डीजे धार्मिक ध्वनि बिखेरता चल रहा था। धार्मिक गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी। शोभायात्रा में भगवान शिव, दुर्गा माता और राधा कृष्ण की मनमोहक झांकिया निकाली गई। जिसे देखकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान अनिल गुप्ता, राकेश बाथम, विनोद सिंह परमार, गजेंद्र सिंह परमार, अभय प्रताप, रेशू सिंह चौहान, रामशंकर गुप्ता, नीरज सिंह परमार, नीरज भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह यादव, दीपक सिंह, श्यामजी मिश्रा, डॉ निशांत मिश्रा, सुनील पोरवाल, मनीष पोरवाल, गगन पोरवाल, लाला शर्मा, कुलदीप शर्मा , कुलदीप पोरवाल, सोनल दुबे, पारुल दुबे, अनूप पोरवाल, दीपेश शुक्ला, अभय गुप्ता आदि तमाम लोग शामिल रहे।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-