औरैया 26 दिसम्बर *गांव वालों ने ठाना, नशा को भारत से भगाना*
*एरवाकटरा में चला नशा मुक्ति अभियान* *हम सबकी ये चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत”*
*औरैया।* विकास खण्ड एरवाकटरा के क़ुदरकोट में बल्लपुर प्राथमिक विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की जागरूकता रैली निकाली गयी। गांव के युवा प्रौढ़ और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओ ने नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लेते हुए जागरूकता रैंली निकाली । गांव के सभी युवाओं ने नशा मुक्त गाँव बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में साइन किया। सभी युवाओं ने नशा मुक्त गांव बनाने का शपथ ली। समूह महिलाओ ने अपने गांव से नशा भगाने के लिए बताया कि अब हम गांव में शराब नहीं बिकने देगें और गांजा के पेड़ गांव में नही रहेंगे। सभी गांव वालों ने एक साथ नारो का उदघोष करते हुए कहा। अब हम सबने ठाना है, नशे को दूर भगाना है। हम सबकी ये चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत।स्वास्थ्य का रखे ध्यान, बन्द करे अब धूम्रपान। समिति सचिव रीना पाण्डेय ने बताया कि एक ब्यक्ति यदि नशा करता है तो वह केवल सामाजिक वातावरण ही नही खराब करता है, आर्थिक नुकसान करता है। परिवार का माहौल खराब करता है। यदि कोई सामान्य व्यक्ति 100 रुपये रोज का नशा करता है, और उसने यदि 20 साल तक नशा किया तो 3000 रूपये महीना के हिसाब से 36000 सलाना खर्च करेगा। उस व्यक्ति ने 20 साल में 720000 रूपये नशा में खत्म कर दिया होगा। यदि उस व्यक्ति ने यह पैसा कहीं और लगाया होता तो परिवार के काम आता कार्यक्रम में समिति सचिव रीना पाण्डेय, रमेश चन्द्र तिवारी, समाज सेवी किशन चन्द्र, समाज सेवक अवधेश कुमार, सपना, सतेंद्र, राधा एवं गांव के 265 लोगो ने प्रतिभाग किया।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।