November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 26 जून *आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

औरैया 26 जून *आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

औरैया 26 जून *आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह*

*औरैया।* रविवार 26 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद औरैया से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर होने के उपलब्क्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन ईशा वाटिका औरैया में किया गया। जिसमें जनपद के प्रशासनिक/पुलिस विभाग के अधि0/कर्म0गण, सम्मानित पत्रकार बंधू व संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया शिष्यपाल, अपर जिलाधिकारी औऱैया रेखा एस चौहान, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण तथा वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्वस्थ रहने व जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना करते हुए भाव विभोर विदाई दी गयी।