औरैया 26 जुलाई *कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*पूर्व सैनिकों ने स्थानीय महाराणा प्रताप भवन में कार्यक्रम के दौरान शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
*औरैया।* शहर के जालौन चौराहा के समीप स्थित महाराणा प्रताप भवन में मंगलवार को कारगिल शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय गान हुआ। पूर्व सैनिकों ने शहीद हुए सैनिकों को नमन किया। इसके साथ ही भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मंगलवार 26 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन जनपद औरैया के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, और 2 मिनट का मौन रखते हुए राष्ट्रीय गान गाया। इस बाबत समारोह में शहर के वयोवृद्ध पूर्व सैनिक अवध नारायण तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि कैप्टन कृपाल सिंह राठौर एवं अध्यक्ष गिरेंद्र सिंह परिहार, मनमोहन सिंह सेंगर. कैप्टन वीडी यादव, कैप्टन वीरेंद्र सिंह निषाद, कैप्टन अशोक मिश्रा, कैप्टन बृजमोहन, किशन बिहारी निषाद , सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद तिवारी। सूबेदार बीके त्रिपाठी, सूबेदार रामाश्रय, हवलदार अरविंद सिंह, आनंद धनगर, राजाराम पाल, सूबेदार अनिल गुप्ता, दीनदयाल सविता, जगपाल सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह निषाद, एमपी सिंह, अरविंद सिंह एवं अनिल चौबे आदि लोगों ने मिलकर कारगिल विजय दिवस मनाया। सभी लोगों ने सच्ची श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम को भव्य बनाया।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,