औरैया 26 अप्रैल *प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला का आयोजन*
*अजीतमल,औरैया।* विकासखंड के ग्राम पंचायत अमावता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जानकारी देते यूनिवर्सल शोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी जापान की बीमा कंपनी के प्रबंधक कुलदीप तिवारी और प्राविधिक सहायक हर्ष कुमार ने किसानों को बताया कि फसल का बीमा कराना अति आवश्यक है, जिससे हमारी फसल की सुरक्षा होती है, और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में भी बताया गया। किसान क्रेडिट कार्ड से फसल का बीमा बैंक मे हो जाता है , और किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को ईकेवाईसी कराना अति आवश्यक है। इसके बारे में अभी किसान पाठशाला में बताया गया। इस फसल बीमा योजना में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। इसमें ओलावृष्टि, जलभराव, भू खनन, बादल फटना, अकाशीय बिजली इत्यादि प्राकृतिक आपदा से नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। इसमें लगभग 1 हेक्टेयर फसल नुकसान पर 54000 का मुआवजा यूनिवर्सल शॉम्पो जर्नल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिया जाता है। जिसमें ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह सेंगर उर्फ शेरू , पुतुआ सेंगर, दीपक प्रजापति , छिददन सेंगर, रतीभान सिंह सेंगर ,बबलू सेगर, सीटू गुरुजी ,दिलीप चौहान, सुरेंद्र सिंह आदि किसान लोग मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*