October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 25 सितम्बर *मकान से विद्युत लाइन का खंभा हटाए जाने की लगाई गुहार*

औरैया 25 सितम्बर *मकान से विद्युत लाइन का खंभा हटाए जाने की लगाई गुहार*

औरैया 25 सितम्बर *मकान से विद्युत लाइन का खंभा हटाए जाने की लगाई गुहार*

*औरैया।* मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया निवासी एक महिला ने विद्युत अधिशाषी अभियंता को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने मकान के छज्जा के अन्दर लगे विद्युत पोल को विद्युत तार समेत हटाए जाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि कभी भी विद्युत लाइन के चलते अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इस लिए विद्युत लाइन को पोल समेत हटाया जाए
शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर पेट्रोल पंप वाली सड़क मैक्स हॉस्पिटल के सामने निवासी प्रियंका त्रिपाठी पत्नी प्रमोद कुमार ने विगत दिवस विद्युत अवर अभियंता को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मकान से विद्युत लाइन एवं खंभा दोनों ही छज्जा व रैलिग को टच करती हुई जाती है। इतना ही नहीं खंभा मकान के अंदर घुसा हुआ है। इसीलिए प्रार्थिनी के परिवार के साथ कभी भविष्य में आकस्मिक अनहोनी घटना घटित हो सकती है। प्रार्थिनी ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल खंभा व विद्युत लाइन को हटाने की कृपा की जाए।