औरैया 25 मई*डीएम की बैठक में मिश्रा गुट व्यापार मंडल ने अतिक्रमण को लेकर रखी समस्याएं*
*औरैया।* बुधवार 25 मई 2022 को ककोर मुख्यालय पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में अपराह्न संपन्न हुई बैठक में व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के पदाधिकारी नेतागण भी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही फुटपाथ पर छोटे-मोटे धंधा व्यवसाय करने वाले गरीब लोगों पर दया दृष्टि रखने की भी मांग की हैं। जिला अधिकारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की समस्या पर विचार करने को कहा है।
जिला मुख्यालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारिक संगठनों के साथ एक बैठक अपराह्न 3 बजे आहूत की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की ओर से जिला महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई , नगर महामंत्री उमेश वर्मा व युवा जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिस पर बिंदुवार चर्चा करते हुए जिला महामंत्री ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि दुकान के बाहर टीन लगाकर व्यापारी छाया व वर्षा से बचाव के लिए व ग्राहकों की सुविधा के लिए लगाता है। जिसका एक ऐसा मानक हो जिससे व्यापारी को दिक्कत ना हो। इसके अलावा सड़क लेवल पर नालियों पर पटिया रखकर नाले को ढके हुए हैं , उन्हें ना तोड़ा जाए। इसके अलावा जो छोटे व्यापारी जैसे मोची व फुटपाथ पर अंगोछा इत्यादि सामान बेचने वाले दुकानदार है , इनके साथ मानवीय आधार पर उदारवादी रवैया अपनाकर बगैर इनका नुकसान हुए एक उचित व्यवहार इनके साथ किया जाये। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपका प्रस्ताव उचित है इस पर निश्चित गौर किया जाएगा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*