औरैया 25 अगस्त *उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न*
*औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (मिश्रा गुट) की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक नगर के गुमटी मोहाल स्थित व्यापार मण्डल कार्यालय पर स्वतंत्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक में नव चयनित सदस्यों का परिचय नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई ने कराया। सभी ने नव चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी। तत्पश्चात् आगामी 7 व 8 सितम्बर 2021 को मथुरा में होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी निर्वाचन में प्रान्तीय निर्देशानुसार कोर कमेटी के 13 सदस्यों से मथुरा जाने की स्वीकृति ली गयी। कोर कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया, कि व्यापार मण्डल गुरुप में जातिगत, धार्मिक व अन्य ऐसी कोई सन्देश न भेजा जाये जिससे कि गु्रुप के किसी भी व्यक्ति की भावनायें आहत हो , और आपसी भाईचारा प्रभावित हो। जिला महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल गु्रप में कोर कमेटी के 13 सदस्यों के अतिरिक्त मीडिया प्रभारी ही ऐडमिन हो। सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सर्वसम्मति से यह भी प्रस्तावित हुआ कि गु्रुप में किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी को न जोड़ा जाये, ऐसा करने से आन्दोलनों, बैठकों, ज्ञापनों एवं प्रान्तीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित जानकारियां प्रभावित होती है। आईसेल के जिलाअध्यक्ष बृजेश बन्धु ने गु्रुप में व्यापारिक, सामाजिक पर्वो एवं अति आवश्यक सन्देशों को ही भेजने का निवेदन किया। बैठक में राजेश बाजपेयी उर्फ बबलू बाजपेयी, अमर विश्नोई, अजय अग्निहोत्री, उमेश कुमार वर्मा, बृजेश बन्धु, मोहित बाजपेई, रानू पाण्डेय, रीतेश गुप्ता, सक्षम गुप्ता मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16मार्च25* कानकी धाम मंदिर के औषधि वाटिका में ग्रीन पूर्णिया के द्वारा लगाया गया 21 औषधि वाले पौधे ؛ डॉ एके गुप्ता।
हिसार16मार्च25*कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार*
कानपुर नगर16मार्च25*कल दिनांक 17 मार्च, तहसील बिल्हौर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप।*