औरैया 24जनवरी *जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण*
*डीएम ने मंडी स्थल के अतिक्रमण को हटवाया*
*औरैया।* औरैया मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम को लेकर सोमवार को डीएम सुनील कुमार वर्मा ने अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान एवं क्षेत्राधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक एवं मंडी अधिकारियों को जल्द साफ-सफाई कर तैयारी करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आढ़तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिरवाया। जिलाधिकारी ने अफसरों को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए दुकानों का समय से अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नई मंडी में विधान सभावार मतगणना के लिए तैयार किए गए ले आउट का अवलोकन करते हुए कहा कि विधान सभा को निर्धारित स्ट्रांग रूम पर विधान सभा का नाम व अन्य जानकारी अंकित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टांग रूम बनाने के लिए प्रस्तावित दुकानों की मरम्मत व रंगाई- पुताई का समेत अन्य आवश्यक कार्य पूरे करा लिए जाएं। मंडी सचिव को निर्देश दिए कि परिसर में विशेष साफ- सफाई व्यवस्था कराई जाएं। मंडी परिसर में मतगणना, पोलिग पार्टी रवानगी व ईवीएम मशीनों को प्राप्त करने तथा पार्किंग स्थल के बारे में जानकारी करते हुए निर्देशित किया कि सुरक्षा की ²ष्टि से स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल की ओर आने वाले मार्गाे पर पर्याप्त बैरिकेटिग कराई जाएं।। पोलिग पार्टी रवानागी के लिए पार्किंग स्थल पर वाहनों को क्रमवार खड़ा कराया जाएं। जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग