औरैया 24 जुलाई *निपुण भारत मिशन चार दिवसीय प्रशिक्षण ने ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं को बनाया निपुण*
*औरैया।* राज्य परियोजना महानिदेशक विजय किरण आनंद एवं जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में तथा प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत डाइट अजीतमल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार के कुशल मार्गदर्शन में डाइट परिसर अजीतमल जनपद औरैया में चल रहे निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने कहा कि समस्त प्रशिक्षणार्थियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए विभिन्न प्रशिक्षकीय कौशलों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले निपुण भारत मिशन की कार्यशालाओं के दौरान प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों को निपुण भारत मिशन की बारीकियों से अवगत कराएं एवं कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों में भाषा एवं गणित की निपुण दक्षताओं में कौशल विकसित करे।
प्रशिक्षण प्रभारी रामनरेश राजपूत प्रवक्ता डाइट ने कहा कि प्रतिदिन शिक्षण कार्य करने के लिए कुछ दक्षताओँ को निर्धारित किया गया है जिन्हें शिक्षण योजना में शिक्षण उद्देश्य के रुप में सम्मिलित किया जाए। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने बताया कि यदि बच्चे गृह कार्य पूरा नहीं कर पाए तो अतिरिक्त समय लेकर स्कूल में ही गृह कार्य को पूरा करवाएं जिससे वह अगले सप्ताह के कार्य से जुड़ सकें तथा अध्यापकों के साथ संवाद कर बच्चों को गृह कार्य करवाने में सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें। एसआरजी अलका यादव ने कहा कि अनुपस्थित बच्चों का अलग से समय बनाकर समेकन के माध्यम से तीनों शिक्षण उद्देश्यों को पूरा कर सामान्य शिक्षा के साथ जोड़ें। एसआरजी सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि भाषा में सप्ताहिक आकलन सप्ताह के छठवें दिन और गणित में सप्ताहिक अगले सप्ताह के पांचवें दिन करना चाहिए क्योंकि शिक्षक को सभी बच्चों के साथ आकलन के लिए पर्याप्त समय मिल सके। एआरपी टीम की ओर से सुबोध कुमार विकासखंड सहार ने समस्त जिला स्तरीय संदर्भदाताओं एवं प्राचार्य का प्रभावी भौतिक एवं अकादमिक संसाधनों की उपलब्धता मे प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। अंतिम दिवस का प्रत्यावेदन एआरपी टीम बिधूना के सदस्यों इंद्रेश तिवारी एवं साथियों द्वारा किया गया।भाषा एवं गति दक्षता को प्रदर्शित करने वाले गतिविधि आधारित चार्ट पोस्टर का प्रदर्शन एआरपी सुबोध कुमार द्वारा बहुत ही कुशलता पूर्वक किया गया। एआरपी अभिषेक औधीच्य एवं ओम नारायण दुबे ने दैनिक, सप्ताहिक एवं वार्षिक ट्रैकर के बारे में समझाया। सभी प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा ऑनलाइन पोस्ट टेस्ट एवं फीडबैक लिंक भरा गया।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,