औरैया 24 जनवरी *दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*औरैया।* सोमवार को दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम ब्लाक ऐरवाकटरा शेखूपुर में आयोजित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र औरैया के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन के अवसर पर विभिन्न गांवों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बालीबाल, ऊंची कूद, लम्बी कूद 400मीटर, 900 मीटर, की दौड़ आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र औरैया के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी जी ने प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गांव में छिपी प्रतिभाओं के माध्यम से खेलो को बढ़ावा देने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र द्बारा किया जा रहा है। युवाओं को सम्बोधित करते हुए वारसी ने कहा कि खेल से मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ रहता है। युवाओं को चाहिए कि खेलों पर अधिक से अधिक ध्यान दें , और योगा व स्थानीय खेलों को बढाबा दे। इस अवसर पर आज पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती कार्यक्रम भी युवाओं के बीच रखा गया। पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर उनके चित्र पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र औरैया ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की , तथा विभिन्न युवाओं ने फ़ूल भेंट कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया। अनवर वारसी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र औरैया ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।यह हम सभी को याद रखना चाहिए, कि उन्होंने देश की खातिर जो कुर्बानी दी है , वह सदा याद दिलाती रहेगी। कार्यक्रम में श्रवण कुमार वाथम एपीए महेन्द्र सिंह स्वयंसेवक ऐरवाकटरा उपस्थित रहे।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग