July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 सितम्बर *सहायक आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का किया गया गठन*

औरैया 23 सितम्बर *सहायक आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का किया गया गठन*

औरैया 23 सितम्बर *सहायक आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का किया गया गठन*

*औरैया 23 सितंबर 2022-* आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ प्रकरण में मा0 न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दूध/दूध उत्पाद के सम्बन्ध में की गयी अपेक्षा को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के मानकों के अनुरूप दूग्ध आम जनमानस को उपलब्ध कराने एक दिवसीय विशेष अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें अम्बा दत्त पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य) , जनपद औरैया द्वारा एसके श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल गठन किया गया। उक्त के क्रम में एसके श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी।
दिबियापुर स्थित जैन डेयरी से घी, हाजी पेट्रोल पम्प के सामने, औरैया स्थित मिल्क एटीएम से दूध, अयाना रोड, मुरादगंज स्थित श्री उदय भान सिंह पुत्र श्री रामबाबू से मिश्रित दूध, नहरपुल अयाना रोड, मुरादगंज स्थित नरेन्द्र प्रजापति से मिश्रित दूध, आर्यनगर बिधूना पर सुरेन्द्र सिंह से भैंस का दूध, रठगाॅव बिधूना पर सतीश चन्द्र से मिश्रित दूध एवं चन्दरपुर चैराहा, बिधूना स्थित रोहित से छैंना की मिठाई का नमूना संग्रहीत कर जाॅच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला आगरा में प्रेषित किये जा रहे हैं। कुल 07 नमूनें संग्रहीत किये गये। सहायक आयुक्त (खाद्य) , अम्बा दत्त पाण्डेय ने बताया कि संग्रहीत किये गये नमूनों की जाॅच रिपेार्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2006 की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी तथा जनपद में संचालित सभी खाद्य खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की, कि कोई भी खाद्य कारेाबारकर्ता मिलावटी खाद्य पदार्थों का बिक्रय नहीं करेगा, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश चन्द्र, सुनील कुमार सिंह एवं माता शंकर बिन्द उपस्थिति रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.