औरैया 23 मार्च*सेहुद हनुमानगढ़ी के पुजारी जी के द्वारा आज जीपीएस पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया।
दिबियापुर से सत्य प्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट यूपी आजतक
आज दिबियापुर में सेहूद बंबा के पास जीपीएस पब्लिक विद्यालय का सेहुद हनुमानगढ़ी के पुजारी जी के द्वारा आज जीपीएस पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया है और जीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री विनोद कुमार बाजपेई जी ने कहा है हम दिव्यापुर में एक अच्छी शिक्षा नीति के आधार पर यह विद्यालय का शुभारंभ कर रहे हैं उपस्थित रहे लोग जनता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री चंद्रमणि बाजपेई आशीष बाजपेई व कुलदीप बाजपेई सतीश बाजपेई आनंद कुमार शुक्ला सत्यप्रकाश बाजपेई योगेश पांडे आशीष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय