औरैया 23 मई *आंधी में विद्यालय की छत पर गिरा पेड़,आई दरार*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरवा महिपाल में धूल भरी तेज आंधी में विद्यालय परिसर में खड़ा हरा पेड़ विद्यालय की छत पर गिर गया जिससे विद्यालय की छत में दरार आ गई है। गनीमत यह रही कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के चलते विद्यालय में क्लास नही चल रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था, वही कलेक्ट्री रोड पर खड़ा आम का पेड़ तेज आंधी में गिर गया। आधी में कस्बे के दुकानदारों के टट्टर और टिन शेड भी उड़ गए।धूल भरी आंधी से घर मे दुबकते नजर आए।

More Stories
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * सपरिवार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री एक साथ। …
झारखण्ड 14 जनवरी 26* टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः हार्दिक बधाई