July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 जुलाई *एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का किया भंडाफोड़*

औरैया 23 जुलाई *एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का किया भंडाफोड़*

औरैया 23 जुलाई *एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का किया भंडाफोड़*

*एटीएम के अन्दर अन्जान व्यक्ति से मदद/यारी, पड़ सकती है भारी”*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए उसके तीन सदस्यों को घटना में प्रयुक्त वैगन-आर कार, विभिन्न बैंको के 12 एटीएम कार्ड, 29 हजार 310 रुपये नगद व कई मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने ककोर मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान किया है।
पुलिस कप्तान चारू निगम ने शनिवार को ककोर मुख्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत कई माह से जनपद में शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि एक गैंग द्वारा सीनियर सिटीजन व भोले-भाले लोगों को टारगेट करके एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करके पैसे निकाले जा रहे है। उक्त घटनाओं की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम के निर्देशऩ, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी टीम को घटनाओं के अनावरण व उक्त गैंग की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में एसओजी टीम द्वारा विगत माह में हुई घटनाओं के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, तथा आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये एवं एटीएम मशीन/बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के लिए एटीएम हेड मुम्बई से भी सम्पर्क किया गया, जिससे कई संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज प्राप्त हुए जिनकी पहचान के लिए इलेक्ट्रानिक तथा मैनुएल साक्ष्यों को भी एकत्रित किया गया तथा मुखबिर आदि को भी सक्रिय किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक- 23 जुलाई 2022 को एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दयालपुर ओवर ब्रिज के पास से समय करीब साढे़ 12 बजे उक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड्स, 29 हजार 310 रुपए नगद, 03 मोबाइल फोन व वैगन-आर कार बरामद किया गया। पूंछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस को बताया कि हम तीनो जनपद जालौन के रहने वाले है। हम लोग पिछले कई सालों से इस तरह की घटनाएं करते आ रहे है। वर्ष 2019 में गोलू व मंगल सिंह जनपद भिण्ड म0प्र0 से जिले भी जा चुके है। हम लोग अपनी कार से आस-पास के जनपदों इटावा , कानपुर देहात व राज्यों (भिन्ड (म0प्र0), राजस्थान) तक जाकर विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम बूथ की पहले निगरानी करते है। हम लोग वृद्ध लोगों व भोले-भाले लोगों को जिन्हे एटीएम के बारे में कम जानकारी होती है उन्हे टारगेट करके मदद के बहाने उनका पिन कोड देखकर एटीएम बदल लेते हैं , बाद में अन्य एटीएम व पेट्रोल पम्प की स्वैप मशीन में जाकर पैसे निकाल लेते है, और मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार किए गये अभियुक्त गणों में बीपी सिंह दोहरे पुत्र अशोक दोहरे निवासी हसनपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन, गोलूपुत्र रमेश दोहरे निवासी तौलकपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन व मंगल सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी मघापुर मडैया थाना सिरसाकलार जनपद जालौन शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। अपराधियों के खिलाफ सदर कोतवाली औरैया में धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में
निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, हे0कां0 रुपेन्द्र कुमार, कां0 प्रभात मणि त्रिपाठी, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा, कां0 सिद्धर्थ शुक्ला, कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 विजयकांत, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 अमित कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 विजय कुमार, उ0नि0 विकास त्रिपाठी, उ0नि0 गिरीश चन्द्र मय कोतवाली पुलिस टीम शामिल रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.