July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 सितम्बर *क्रासिंग मार्ग व स्टेशन रोड मार्ग का पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने किया निरीक्षण*

औरैया 22 सितम्बर *क्रासिंग मार्ग व स्टेशन रोड मार्ग का पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने किया निरीक्षण*

औरैया 22 सितम्बर *क्रासिंग मार्ग व स्टेशन रोड मार्ग का पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने किया निरीक्षण*

*कंचौसी,औरैया।* कस्बा के रेलवे क्रासिंग के पास औरैया लहरापुर मुख्य मार्ग पर पी डब्ल्यू डी निर्माण खंड दिबियापुर द्वारा मंगलवार को गढ्ढे भरने के लिए डाली गई गिट्टी मिट्टी पर उसी रात हुई जोरदार बारिश से दलदल मे ट्रक डंफर छोटे वाहन फंसने से 21 सितंबर बुधवार को पूरे रात कई किलोमीटर दोनो तरफ लम्बा जाम लगा रहा, जो पुलिस के खुलाने के बाद रात मे फिर जाम लग गया जिससे हर कोई परेशान रहा साथ ही अकबरपुर सासंद के यहा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आदि नेताओ का कार्यक्रम नजदीक आने से पहले रास्ता ठीक हो इस जल्दी मे जिले के पी डब्ल्यू डी अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव निर्माण खंड दिवियापुर के सहायक अभियंता धरम पाल सहायक अभियंता राजेंद्र अग्निहोत्री अवर अभियंता अवध नारायण अवर अभियंता अंकित कुरैशी आदि मौके पर पहुंच कर गढ्ढो से जेसीबी मशीन लगा कर गीली मिट्टी हटा कर टूटी ईटे डाल कर रास्ते को आने जाने लायक बनाया। तब सुबह से खडे सैकड़ो वाहनों को दो बजे के बाद दोनो तरफ निकाला जा सका।एक्सईएन अभिषेक यादव ने बताया कि वह एक किलोमीटर प्लास्टिक सिटी मार्ग पर गहरे गड्ढे देख कर आये है जिस पर पैदल चलना मुश्किल है उन्हे जे सी बी मशीन से आसपास की गिट्टी खोद कर दो दिन मे बराबर कर निकलने योग्य बनाया जायेगा । इसके बाद नगर की पोस्ट आफिस स्टेशन रोड पर बनी आर सी सी रोड का निरीक्षण कर ठेकेदार सुनील व विभागीय अधिकारियो को शीघ्र नाली बनाने के आदेश दिए उन्होंने कंचौसी घसा का पुरवा बदहाल मार्ग को शीघ्र नया बनाने का भरोसा जनता को दिया। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.