July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 22 जुलाई *दिव्यांगों को वितरित किये गए उपकरण*

औरैया 22 जुलाई *दिव्यांगों को वितरित किये गए उपकरण*

औरैया 22 जुलाई *दिव्यांगों को वितरित किये गए उपकरण*

०भाग्यनगर ब्लॉक में कैम्प लगाकर भाग्यनगर व अछल्दा ब्लॉक के दिव्यांगो को बाँटे गए उपकरण।

फफूंद । औरैया

भाग्यनगर ब्लाक परिसर में दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एलिम्को द्वारा दो सौ चालीस दिव्यांगों को ट्राई साइकिल,छड़ी,बैटरी रिक्शा,व्हील चेयर व कान की मशीन का वितरण किया गया।

शुक्रवार को ब्लाक भाग्यनगर में एलिम्को द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया।जिसमे बीते जून माह में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अछल्दा के एक सौ नौ व भाग्यनगर ब्लाक के एक सौ इकतीस दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गए।ब्लाक भाग्यनगर के खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ सिंह पाल ने बताया कि शिविर में एक सौ अड़सठ ट्राई साइकिल,पांच बैटरी रिक्शा के साथ ही छड़ी,कान की मशीन,कृतिम अंग,वैशाखी,फोल्डिंग व्हील चेयर आदि का वितरण किया गया है।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, दिबियापुर सपा विधायक प्रदीप यादव,
खंड विकास अधिकारी अछल्दा सतीश पांडे,कवि अजय अंजाम, ब्लाक प्रमुख रेशमा दोहरे,आदि मौजूद रहे।

—————————————-
*सूचना नही मिलने से तमाम दिव्यांग रह गए वंचित*
फफूंद । औरैया
भाग्यनगर ब्लाक में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर लगने की जानकारी पर फफूंद देहात पँचायत के गांव सरायें बिहारी दास के भी तमाम दिव्यांग ब्लाक के बाहर इकट्ठे हो गये जहां उन्हें बताया गया कि जिनका जून माह में रजिस्ट्रेशन हुआ है उन्ही का नाम लिस्ट में आया है और उन्ही को उपकरण मिलेंगे जिस पर दो दर्जन से ज्यादा दिव्यांग मायूस लौट आये।दिव्यांग विधवा मुन्नी बेगम,फातिमा,भोगीलाल,असद,आरजू,रमेश,शादाब,रेशमा,
जमील खां ने बताया की उन लोगों को जून माह में ब्लाक में शिविर लगने की सचिव प्रधान व पँचायत सहायक ने कोई जानकारी नही दी जिनकी बजह से वह ब्लाक पहुंचकर रजिस्ट्रेशन नही करा पाये नही तो उन्हें भी आज उपकरण मिल जाते और वह भी बिना किसी के सहारे चलते फिरते।खँड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने बताया की ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में सूचना दी गयी थी।जो लोग रह गए है वो अपने सभी कागज ब्लाक आकर जमा कर दें ताकि एलिम्को के आइंदा लगने वाले शिविर में उन्हें भी उपकरण मिल सकें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.