औरैया 21 नवम्बर *अपनादल एस पूरी ताकत से आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में उतरेगी*
*औरैया।* युवा हुंकार यात्रा पर निकले अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया रविवार को औरैया जिले में पहुंचे जहां औरैया वार्डर पर जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश पाल, सुभाष चौक, पकका तालाब और कचहरी के पास चौरसिया समाज के जिलाधयक्ष और अपना दल के प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच हरिओम बाजपेयी, रानी दोहरे महिला मंच जिलाधयक्ष, महासचिव दौलती सहित युवा मंच के जिलाधयक्ष शिवेन्दर सिंह सहित अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह मालार्पण व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद शिवेन्दर सैगर व चौरसिया समाज ,अपना दल एस के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में बाबरपुर अजीतमल में वाहनों के साथ रैली निकाली गई अजीतमल में तहसील के सामने लम्बे काफिले के तहत युवा मंच ने शक्ति प्रदर्शन कर शक्ति का अहसास कराया ,वहीं स्वागत से अभिभूत होकर अपना दल एस के प्रदेश अधयक्ष युवा मंच विजय चौरसिया ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आहावान किया कि सभी लोग एकजुट होकर अपना दल एस का संदेश जन जन तक पहुचाये, वी पार्टी पूरे जोश के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है । उधर औरैया में चौरसिया समाज के दो दर्जन लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।