औरैया 20 जून *सक्षम संगठन ने स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण*
*औरैया।* सक्षम संगठन ने श्रीकृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर में स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया। ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बचत अधिकारी अजितेश कुमार रहे व व्यवस्थापक प्राचार्य अनिल तिवारी रहे।स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट विकास त्रिपाठी व जिला महामंत्री राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सक्षम संगठन विगत कई वर्षों से दिव्यांग हितार्थ कार्य कर रहा है।जनपद में सभी दिव्यांग प्रकोष्ठ इकाई गठित हैं और पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही हैं।प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी ने कहा कि कोरोना काल मे संगठन हजारो मास्क बांटे व अन्नपूर्णा कैंटीन चलाई। कोर कमेटी सदस्य विजय चतुर्वेदी, इलियास व वीरभान ने कहा कि संगठन के कॉर्नियल अंधत्व मुक्त अभियान के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनीष वर्मा जी व नेत्र वाधित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर श्याम गुप्ता ने जनपद में अंधत्व मुक्त अभियान के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है जिसमे हजारों लोगों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए गये हैं।जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि संगठन का वृहद वृक्षारोपण अभियान चल रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में बेल वृक्ष लगाए जा रहे हैं।

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ