January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 20 जून *अग्निपथ योजना को लेकर भाजपाइयों ने शुरू किया जागरूकता अभियान*

औरैया 20 जून *अग्निपथ योजना को लेकर भाजपाइयों ने शुरू किया जागरूकता अभियान*

औरैया 20 जून *अग्निपथ योजना को लेकर भाजपाइयों ने शुरू किया जागरूकता अभियान*

*औरैया।* भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जारी हुए निर्देश के बाद जिले में अग्निपथ योजना को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने बैठकें शुरू कर दी है। मंडल स्तर पर पदाधिकारियों को गांव गांव जाकर युवाओं को जागरूक करने के निर्देश के तहत सहायल में मंडल कार्यसमिति की बैठक राधा कृष्णा धाम गेस्ट हाउस में संपन्न हुई,जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व प्रभारी बृजेश शुक्ला ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया और कार्यकर्ताओ की हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अग्निपथ योजना पर विपक्ष छात्रों को गुमराह कर विरोध प्रदर्शन को उग्र रूप देकर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है जबकि योजना के बारे में कई युवाओं को अभी तक पूरी तरह से जानकारी भी नहीं हो सकी है। उनके हित में ही सरकार ने यह कदम उठाया है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव जाकर युवाओं को योजना के बारे में बताना है। अध्क्षता राजेश राजपुत व संचालन वरिष्ठ नेता विजय शंकर अगिनहोत्री ने किया। इस अवसर मंडल महामंत्री सोनू मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विकाश गौर, मंडल प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार अगिनहोत्री, अजय शुक्ला, रविन्द्र सेंगर, पंकज मिश्रा, श्याम जी दुबे, राजू कुशवाह , पप्पू भदौरिया , अनिल दोहरे , कुशाल प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, के साथ कई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और कार्यसमिति के लोग रहे।

Taza Khabar