औरैया 20 जुलाई *चोरी करने वाले अपराधियों के गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना अछल्दा पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 कुन्तल वजनी लोहे का सामान जिसमें एंगल,जंगला,सरिया आदि की बरामदगी के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20 जुलाई 2022 को थाना अछल्दा में चोरी के संदर्भ में दर्ज मुकदमा में बनाम अज्ञात के पंजीकृत अभियोग के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अछल्दा दीपक सिंह मय पुलिस टीम अछल्दा ने गस्त/चेकिंग के दौरान कांशीराम कालोनी पसैया रोड के पास नहर पटरी बम्बा के नीचे से चोरी करने वाले अपराधियों के गिरोह के 03 सदस्य राजकुमार पुत्र पूरन सिंह, रोहित पुत्र हरगोविन्द व कपूरी पुत्र मुन्ना सर्व निवासी गण चिन्ता नगला थाना अछल्दा जनपद औरैया को दिनांक 20 जुलाई 2022 समय करीब 08 बजे मय चोरी के माल 10 कुन्तल वजनी लोहे के सामान जिसमें जंगला, एंगल व सरिया आदि कीमत करीब 40 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । तथा अभियोग उपरोक्त में धारा की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अछल्दा उ0नि0 विशम्भर पाण्डेय थाना अछल्दा जनपद औरैया,का0 अवनीश कुमार थाना अछल्दा जनपद औरैया,का0 उदय कुमार थाना अछल्दा जनपद औरैया, का0 नर सिंह थाना अछल्दा जनपद औरैया आदि शामिल रहे।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*