July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 20 अगस्त *पीबीआरपी अकादमी में मनाई गई जन्माष्टमी*

औरैया 20 अगस्त *पीबीआरपी अकादमी में मनाई गई जन्माष्टमी*

औरैया 20 अगस्त *पीबीआरपी अकादमी में मनाई गई जन्माष्टमी*

*नन्हे बच्चों ने झांकी पर नृत्य कर सभी का मन मोहा*

*दिबियापुर,औरैया।* पीबीआरपी अकादमी, दिबियापुर में बच्चों ने शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। उन्हे इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण जन्म एवं विभिन्न लीलाओं की आकर्षक झांकी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की….., जैसे सुमधुर भजनों और कान्हा के जय जयकार से विद्यालय परिसर मानो वृंदावन धाम हो गया हो। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इकरार अहमद हसन( प्राचार्य, वीजीएम महाविद्यालय, दिबियापुर औरैया) विशिष्ट अतिथि में डॉ राकेश कुमार तिवारी( एचओडी जूलॉजी वीजीएम महाविद्यालय )समस्त शिक्षक वृंद एवं छात्रगण उत्साह के साथ शामिल हुए। बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया, तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने दही हांडी का भी आनन्द लिया। बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और जन्माष्टमी की झांकी भी सजायी। विद्यालय के प्रबंधक इंजी दिनेश पाण्डेय और प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये इमानदारी के साथ अपना करना चाहिये तभी हम जीवन में सफल रहेंगें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.