औरैया 20 अक्टूबर *सूने मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों का सामान किया पार*
*नई बस्ती सैनिक कॉलोनी का मामला*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती सैनिक कॉलोनी में बुधवार की रात को चोरों ने सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात सहित अन्य सामान पार कर दिया। पड़ोसियों द्वारा टूटे ताले देख कर घटना की जानकारी गृह स्वामिनी को दी। सूचना पाकर पहुंची गृह स्वामिनी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है।
मोहल्ला सैनिक कॉलोनी नई बस्ती निवासी रजनी पत्नी राम नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दामाद का 2 अक्टूबर को एक्सीडेंट हो गया था। जिसके उपरांत वह कानपुर में ही रह रही थी। बताया कि उनके पति ब्रिज कारपोरेशन आगरा में नौकरी करते हैं इसलिए घर काफी दिनों से बंद था। बताया कि सुबह पड़ोसियों द्वारा उन्हें घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी गई। इस पर वह औरैया पहुंची और उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारियों के लॉकर टूटे थे तथा अन्य सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था। रंजना ने बताया कि उनके बेटी के जेवरात भी यहीं पर रखे थे। चोरों द्वारा उनके तथा उनकी बेटी के जेवरात को भी पार कर दिए गए। बताया कि उनकी बेटी हैलट में नौकरी करती है उनके दामाद का एक्सीडेंट होने के कारण वह उनकी देखरेख करने के लिए वहां गई हुई थी। फिलहाल घटनास्थल पर मामले की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। महिला ने बताया कि चोरी से लगभग ढाई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

More Stories
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें