औरैया 20 अक्टूबर *भारतीय संस्कृति को अपनाए इस दिवाली गाय के गोबर से बने दिए जलाए
ब्लॉक अछल्दा के ग्राम औतों में सुमन चतुर्वेदी महिलाओ और किशोरियों के साथ मिलकर तीन वर्षों से लगातार हर दिवाली गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति और दिए बनाती है सुमन का उद्देश्य समाज में गौ माता की रक्षा और सनातन संस्कृति को जीवित रखना । इसलिए सभी से अपील है कि अपने घरों में गौ माता के गोबर से बने पांच दिए जरूर जलाए। गौ माता के गोबर से बने दिए जलाने के बाद अपने गमलों में डाल दीजिए या हवन में इस्तेमाल कर लीजिए । मूर्ति में सहजन का बीज डाला जाता pup की मूर्ति से विसर्जन करने पर पानी दूषित होता है गाय के गोबर से बनी मूर्ति आप अपने गमलों में या खेतो में विसर्जन करे चूंकि गोबर की वजह से विसर्जन होने से उसमे पड़ा सहजन का बीज पौधा बन जायेगा और मूर्ति के विसर्जन से नए पौष्टिक पौधे का सृजन होगा । इसलिए आइए छोटे से प्रयास से चीन को मात देकर सनातन संस्कृति को जाग्रत करे रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक

More Stories
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें