औरैया 19 अगस्त *मार्ग दुर्घटना में महिला व दो युवक घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के औरैया फफूंद मार्ग स्थित न्यायालय के समीप गुरुवार की दोपहर एक बाइक चालक छात्र ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। इसी तरह से दूसरी दुर्घटना में स्थानीय खानपुर चौराहा बाईपास ओवरब्रिज के समीप आगे जा रहे ट्रक से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। जबकि उसके साथी को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के घायलों को निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मढापुर निवासी पार्वती 61 वर्ष पत्नी हरिराम गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने पुत्र बालचंद्र के साथ न्यायालय तारीख करने आई हुई थी। न्यायालय के सामने वृद्धा पैदल सड़क पार कर रही थी , उसी समय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी कक्षा 12 का एक छात्र जो की कोचिंग पढ़कर वाइक से वापस लौट रहा था। उसने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई। इसके बाद राहगीरों ने बाइक चालक छात्र को पकड़ लिया। छात्र ने वृद्ध महिला का इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है। इसी तरह से दूसरी दुर्घटना में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मोहल्ला बनारसीदास निवासी धीरज पोरवाल 23 वर्ष पुत्र विश्वनाथ मोहाल के ही अपने मित्र रंजीत के साथ बाइक द्वारा दयालपुर औरैया जा रहा था। जैसे ही वह खानपुर चौराहा बाईपास ओवरब्रिज के समीप पहुंचा , उसी समय आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिए , जिससे बाइक पीछे से ट्रक से टकरा गई। बाइक टकराने से धीरज पोरवाल घायल हो गया। जबकि उसके मित्र रंजीत को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के घायलों को निजी साधन द्वारा 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा था।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*