[8/19, 2:40 PM] Ram Prakash Upaajtak: *आवारा गोवंश स्वच्छंद विचरण कर उजाड़ रहे फसलें*
*गोवंश आश्रय स्थल कर रहे सिर्फ कागजी खानापूर्ति*
*बिधूना,औरैया।* जिले में आवारा गोवंश के झुंड किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को तहस-नहस कर और खा कर बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसानों की लागत और मेहनत पर पानी फिरने से किसान कंगाल और कर्जदार हो गये हैं। सरकार द्वारा आवारा गोवंश को गोवंश आश्रय स्थलों में आश्रय दिए जाने के तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन आज तक इस जिले में यह सरकारी दावे बिल्कुल खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं।
जिले में इन दिनों आवारा गोवंश किसानों की समस्या का प्रमुख कारण बने हुए हैं। हालत यह है कि आवारा गोवंश के झुंड के झुंड किसानों की फसलों को खाकर और तहस-नहस कर बर्बाद कर रहे। आवारा गोवंश द्वारा फसलें उजाड़े जाने से हालत यह हो गई है कि यहां किसानों के सामने भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई है वहीं उनके पशुओं के समक्ष चारे के संकट के साथ लगातार फसल की बर्बादी का दंश झेल रहे किसान अब कंगाल और कर्जदार भी हो गए हैं। यूं तो भले ही सरकार द्वारा लगातार आवारा गोवंश को गोवंश आश्रय स्थलों में शरण दिए जाने के दावे और वायदे किए जा रहे हैं किंतु औरैया जिले के खासकर बिधूना तहसील क्षेत्र में यह सरकारी दावे पूरी तरह खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। वैसे सरकार के निर्देशों पर कुछ ग्राम पंचायतों नगर पंचायतों में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल बनाए गये हैं , लेकिन इन गोवंश आश्रय स्थलों में सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती नजर आ रही है।इन गोवंश आश्रय स्थलों में उंगलियों पर गिनने लायक गोवंश रखे गए हैं वहीं अधिकांश आवारा गोवंश खेतों और सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करते नजर आ रहे हैं। गोवंश आश्रय स्थलों में भी जो गोवंश आश्रय पा रहे हैं उन गोवंशों की भी भारी दुर्दशा है ना तो उन्हें भरपेट न तो चारा और न ही पानी मिल पा रहा है। इतना ही नहीं यह आवारा गोवंश अब हिंसक भी हो गए हैंजो खेतों पर फसल की रखवाली करने जाने वाले किसानों पर टूट पड़ते हैं , और उन्हें घायल भी कर देते हैं। अब तक जिले में आवारा गोवंश के हमले से कई किसानों की मौत भी हो चुकी है। सड़कों पर सरेआम गोवंश के विचरण करने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। आवारा गोवंश से तबाह किसानों में शासन और प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है। भाकियू नेता धीरेंद्र सिंह सिंह अनिल कुमार सिंह श्याम सुन्दर विजय नारायण आदि किसान नेताओं ने शासन व जिला प्रशासन से जल्द आवारा गोवंश को गोवंश आश्रय स्थलों में ना भिजवाने जाने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।
[8/19, 4:47 PM] Ram Prakash Upaajtak: *भाजपा राज्यसभा सांसद ने सुनी समस्याएं*
*निराकरण करने का अधिकारियो को दिया निर्देश*
*बिधूना,औरैया।* भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने गुरुवार को बिधूना के डाक-बंगले में आयोजित जनसुनवाई शिविर में क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस सुनवाई के मौके पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि सभी अधिकारियों को चाहिए कि वह इस जनसुनवाई में आने वाली प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इन सभी शिकायतों की उनके द्वारा जानकारी की जाएगी , और इसमें शिथिलता पाई गई , तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया , कि वह गांवों के लोगों की छोटी शिकायतों को नजरअंदाज ना करें , क्यों कि यह छोटी शिकायतें बाद में बेकाबू हो जाती है , जिसे संभालना काफी कठिन होता है। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है , और इसी का परिणाम है कि देश में भाजपा का जनाधार और अधिक तेजी से मजबूत हुआ है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अछल्दा डॉ0 शरद राणा उपजिलाधिकारी राशिद अली , सीओ मुकेश प्रताप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*