औरैया 18 नवंबर *राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान केंद्रों, परिवर्तन, संशोधन के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने उक्त से संबंधित प्रस्तावों/परिवर्तन वाले केंद्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद में वार्ड संख्या 13 के मतदान केंद्र 17 संस्कृत महाविद्यालय के भवन की स्थिति जीर्ण शीर्ण होने के कारण भवन परिवर्तन कर मतदान केंद्र 17 सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर रोड को कर दिया गया है तथा मतदेय स्थल 42 व 43 में मतदाता मानक से अधिक होने के कारण मतदेय स्थल 41 में स्थानांतरित भी किए गये।
नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 8 भीकमपुर पश्चिमी, 9 ठठराई तथा 10 विधीचंद्र के भवनों के नाम में परिवर्तन होने के कारण उनका नाम सही कर क्रमशः मतदान केंद्र 10 प्राथमिक विद्यालय पढ़ीन दरवाजा को कन्या प्राथमिक विद्यालय पढ़ीन दरवाजा, मतदान केंद्र 12 कन्या प्राथमिक विद्यालय दिल्ली दरवाजा को प्राथमिक विद्यालय दिल्ली दरवाजा तथा मतदान केंद्र 14 गंगाराम बजाजा गर्ल्स इंटर कॉलेज का नाम पूर्ण रूप में लिखित किया गया है। नगर पंचायत दिबियापुर के वार्ड संख्या 10 बाबू दयाराम नगर के मतदान केंद्र 06 पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवती गंज के मतदान स्थल 16 को 1300 से अधिक मतदाता होने के कारण अतिरिक्त मतदान स्थल 17 भी बनाया गया है। इसी क्रम में दिबियापुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 रामकृष्ण नगर के मतदान केंद्र 6 पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवतीगंज के मदेय स्थल 19 व 21 को मतदाता संख्या कम होने के कारण आयोग के मानक के अनुसार समायोजित कर मतदेय स्थल 20 तथा मतदेय स्थल 20 को 21 कर दिया गया है। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के वार्ड संख्या 14 इस्लामनगर के मतदान केंद्र 03 प्राथमिक विद्यालय कस्बा बाबरपुर के मतदान स्थल 27 के कक्ष संख्या 5 में 1200 से अधिक मतदाता होने तथा पूर्व में मतदान केंद्र पर तीन वार्डों के 5 मतदेय स्थल होने के कारण बदलकर मतदान केंद्र 11 ब्लॉक संसाधन केंद्र अजीतमल के मतदान स्थल 27 व 28 में कर दिया गया है। बिधूना नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 आदर्शनगररं के मतदान केंद्र 3 पब्लिक डिग्री कॉलेज का नाम बदलकर गजेंद्र सिंह पब्लिक डिग्री कॉलेज, वार्ड संख्या 4 चंद्रपुर के 4 प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर, वार्ड संख्या 5 गांधीनगर के 5 जूनियर हाई स्कूल को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 6 सूरजपुर के 3 पब्लिक डिग्री कॉलेज को गजेंद्र सिंह पब्लिक डिग्री कॉलेज, वार्ड संख्या 7 किशोरगंज के 5 जूनियर हाई स्कूल को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, वार्ड संख्या 8 लोहिया नगर के 6 पब्लिक इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र 5 श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज तथा 12 नवीन बस्ती पश्चिमी के 6 पब्लिक इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र 5 श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के नाम से परिवर्तन कर दिया गया है। इसी प्रकार अछल्दा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 नहर बाजार उत्तरी के 2 प्राथमिक विद्यालय को कन्या प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट), वार्ड संख्या 6 स्टेशन रोड के 2 प्राथमिक विद्यालय अछल्दा को कन्या प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट), वार्ड संख्या 5 सराय बाजार, 7 हरी गंज दक्षिणी व 8 हरी गंज उत्तरी के मतदान केंद्र 3 आदर्श इंटर कॉलेज को श्री आदर्श इंटर कॉलेज तथा वार्ड संख्या 10 नहर बाजार दक्षिणी के 2 प्राथमिक विद्यालय को कन्या प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट) नाम से परिवर्तन कर दिया गया है।
More Stories
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…