July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 जुलाई*नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से रोडवेज कर्मी महिला की मौत*

औरैया 18 जुलाई*नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से रोडवेज कर्मी महिला की मौत*

औरैया 18 जुलाई*नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से रोडवेज कर्मी महिला की मौत*

*औरैया के रोडवेज में सीनियर लिपिक के पद पर तैनात थी मृतक महिला*

*औरैया* सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली चौराहे के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार को उन्नाव से ड्यूटी करने आ रही एक महिला को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उसे यातायात पुलिस के सिपाही ने जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा महिला के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गई।
जनपद उन्नाव शुक्लागंज निवासी कृष्णा मिश्रा जोकि औरैया रोडवेज विभाग में हेड लिपिक के पद पर तैनात है। वह सोमवार की सुबह रोडवेज बस द्वारा ड्यूटी करने के लिए औरैया आ रही थी, जैसे ही वह स्थानीय देवकली चौराहा के समीप बस से उतर कर रोड पार करने लगी, उसी कानपुर की ओर से इटावा की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर पड़ी। दुर्घटना होने पर यातायात पुलिस के जवान ने घायल महिला को ऑटो के माध्यम से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंच गई , और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने महिला के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल नहीं पहुंच सके थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.