औरैया 18 अक्टूबर *सीएचसी बिधूना में कायाकल्प टीम ने किया औचक निरीक्षण*
*जांच पड़ताल में पाई गई खामियां दूर कराने का दिया निर्देश*
*बिधूना,औरैया।* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर पाई गई खामियां दूर कराने एवं सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गये। कायाकल्प की टीम में डॉक्टर आरिफ खान व डॉ दरक्षा द्वारा असेसमेंट किया गया। कायाकल्प टीम द्वारा ओपीडी एक्स-रे रोगी वार्ड इमरजेंसी स्टाक रूम परिवार कल्याण विभाग टीकाकरण ओपीडी स्टाफ चार्ट चिकित्सा स्टूमेंट सफाई व्यवस्था आदि की जांच पड़ताल की गई। चिकित्सा स्टूमेंट की संबंधित चिकित्सा कर्मियों से प्रयोगात्मक जानकारी भी ली गई। निरीक्षण दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉक्टर पूजा वर्मा, डॉक्टर दीप्ति पांडे, डॉ प्रदीप सिंह, डॉक्टर आर जी मिश्रा, डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह संकल्प दुबे, डॉक्टर सत्येंद्र यादव, डॉक्टर अश्वनी यादव, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सेंगर, सचिन कुमार, विजयलक्ष्मी, विवेक गुप्ता, ज्योति, हेमलता, वर्षा पोरवाल, हिमांशु , अंकिता त्रिपाठी, योगेंद्र चौहान, राम किशोर, गौरव तिवारी, अनुपम अवस्थी, शिवानी, प्रवेश देवी, मोहिनी यादव, राज कुमार, सतीश, अमित बाबू व संदीप राजपूत आदि स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

More Stories
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें