औरैया 17 सितम्बर *प्रबंध निदेशक नोडल अधिकारी ने मुख्यालय पर की समीक्षा बैठक*
*निर्माणाधीन कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की*
*औरैया 17 सितंबर 2022*- पंकज कुमार प्रबंध निदेशक उ0 प्र0 पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड/ नोडल अधिकारी जनपद औरैया ने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय चिचौली के उच्चीकरण कार्य के अंतर्गत अतिरिक्त निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए आगाह किया कि कार्य को तेजी से गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानक के अनुरूप समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिए समय समय पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए की निर्माण कार्य की समय समय पर समीक्षा करते रहे जिससे कार समया अंतर्गत पूर्ण हो सके।
उन्होंने कहा कि यदि कार्य निर्धारित समय के अनुरूप नहीं किया जाता है तो अवगत कराएं जिसमें संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आर ई एस विभाग द्वारा बनने वाली (दो) सड़कों के निर्माण में आशातीत प्रगति न पाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि जो कार्य आमजन की सुविधा के लिए है उसमें शिथिलता बरती जा रही है। इसके लिए आपकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए शासन को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने कार्य को तेजी से मानक व गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए टीकाकरण कार्य में तेजी लाने, आयुष्मान योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान को शीघ्र करने तथा गोल्डन कार्ड पात्रों को चिन्हित कर अविलंब बनाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि समय समय पर निरीक्षण कर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और जो डॉक्टर अनुपस्थित पाए जाएं उनके विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में चिकित्सकों की उपलब्धता मानक के अनुरूप कम बताए जाने पर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि इस संबंध में पत्राचार कर शासन को अवगत कराएं जिससे शासन द्वारा चिकित्सकों को भेजा जा सके और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। बैठक के दौरान परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, स्कूल ड्रेस तथा शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की ड्रेस के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें, जिससे छात्र निर्धारित स्कूल ड्रेस में पठन-पाठन के लिए आए। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के लिए अभिभावकों से संपर्क करने तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। विद्यालयों की शिक्षा में गुणवत्ता लाये जाने के लिए भी निर्देशित किया।
उक्त अवसर पर विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर जर्जर तारों तथा खुले में रखे ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाए, जिससे समय-समय पर होने वाली घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जहां भी विद्युत तार नीचे/ लटके हैं उन्हें ऊपर किया जाए। विद्युत बिलों को कोटेदारों एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जमा कराए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनपद की शांति कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने विभागीय कार्यों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में हर संभव प्रयास करके शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है और किसी भी अफवाह की सूचना पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है जिससे जनपद की कानून व्यवस्था एवं सौहार्द सुनिश्चित रह सके। बैठक के पूर्व पंकज कुमार ने संभावित लम्पी रोग के फैलने से बचाव के लिए दो एंबुलेंस को जनपद में टीकाकरण को गोवंश में तेजी से कराने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और निर्देश दिए कि कोई भी गोवंश टीकाकरण से छूटने न पाए और अतिशीघ्र टीकाकरण कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने एंबुलेंस में टीकाकरण से संबंधित व्यवस्थाओं को भी देखा। बैठक में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*