July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 16 नवंबर *केशमपुर में नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के सौजन्य से लगा कैंप*

औरैया 16 नवंबर *केशमपुर में नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के सौजन्य से लगा कैंप*

औरैया 16 नवंबर *केशमपुर में नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के सौजन्य से लगा कैंप*

*फफूँद,औरैया।* बुधवार को नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं गैल इंडिया लिमिटेड पाता के संयुक्त तत्वाधान में औरैया जिले के भाग्यनगर ब्लॉक के केशमपुर गाँव में आज निःशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का 18वाँ निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सभी तरह के 416 से अधिक मरीजों ने अपनी जांचें करवाई।
शिविर में 55 साल से ज्यादा की उम्र के करीब 40 प्रतिशत लोग मोतियाबिंद से पीड़ित निकले जिन्हे पहली बार पता चला की उन्हे मोतियाबिंद हो चुका है। ऐसे लोगों को कानपुर के जे एल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। इन सभी शिविरों में आँख, नाक-कान-गला, दाँत, मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य एवं ह्रदय से संबंधित जाँचे की गयी तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ नेशनल युथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट संचालक सुरेंद्र राजपूत द्वारा किया गया, सुरेंद्र जी ने बताया कि ” यह शिविर गेल (इंडिया) लिमिटेड एवं नेशनल युथ फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा हैं| इन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से संस्था का यही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जो गरीब है, असहाय है, लोगों में ज्यादातर फंगल इन्फेक्शन, स्वांस एवं जुखाम बुखार की समस्या देखने को मिली। इन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में ज़रूरी परामर्श दिया गया। इस शिविर में डा० अश्वनी, डॉ बिलाल, डॉ एस के शर्मा, डॉ मनोज यादव, प्रतीक तिवारी, ऋषभ अवस्थी, ऋषि भदौरिया, शिवांगी, प्रीति, नितिन, नवल आदि शिविर में मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.