औरैया 16 जून *योग दिवस को बनाएं भव्य एवं यादगार-जिलाधिकारी*
*औरैया 16 जून 2022* – गुरुवार को सदर तहसील स्थित सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ एक सप्ताह योग दिवस तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा” की बैठक की गई।
14 जून से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह के लिए वहां पर आए सभी अधिकारीगण व एनजीओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने दफ्तर, घर, पार्क या किसी खेल मैदान में प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे योग करें तथा उसकी एक फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड अवश्य करें। साथ ही उन्होंने आम जनमानस को भी इस ऐप का उपयोग करने हेतु आग्रह किया और उन्होंने अपील किया कि जनपद के समस्त जनमानस को योग सप्ताह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ घर में ही योगा कर आयुष कवच ऐप पर फोटो अपलोड कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित लोगों को 21 जून विश्व योग दिवस पर अपने ब्लॉक, तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर योग कार्यक्रम के लिए लोगों को जागृत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के पश्चात यह पहली बार योग कार्यक्रम किया जा रहा है तथा अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होना चाहिए। योग सभी के लिए बहुत जरूरी होता है और इस योग दिवस पर युवा पीढ़ी व बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों को वरिष्ठ योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा कुछ योगा करके बताए गए।
अमृत महोत्सव आजादी के 75 वी जयंती पर जिलाधिकारी ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को लोगों को जागरूक करने हेतु अपील की। साथ ही तिरंगा को जनपद स्तर पर ढाई लाख तिरंगों का निर्माण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि तिरंगे का माप 3:2 के रेशिओ में होता है, इस लिए तिरंगा का माप गलत नहीं होना चाहिए। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों को भी निर्देश दिए के अपने विभागीय कार्यालयों पर भी तिरंगा को फहराना है, साथ ही प्रतिष्ठित भावनों, चौराहों तथा दुकानों पर भी लोगों को जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के सप्ताह को भी सफल बनाना है। उन्होंने आम जनमानस के लिए कहा कि तिरंगे का सम्मान करना हम सभी भारतीयों का प्रथम दायित्व है तथा इसकी रक्षा, सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है इसलिए तिरंगे का अपमान ना होने पाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, वन अधिकारी वीके सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर रणवीर सिंह व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण, सभी योग संस्था के संचालक व व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*योग कार्यक्रम की मुख्य तिथि व स्थान*
20 जून को देवकली मंदिर पर, 21 जून को तिलक स्टेडियम में,
*आयुष कवच कैसे करें डाउनलोड*
आयुष कवच–कोविड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, फिर अपने मोबाइल फोन में इन्स्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर व नाम को भरकर शाइन इन करें। आपको उसी नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसको भरने के पश्चात आपका आयुष कवच ऐप उपयोग करने के लिए तैयार हो जायेगा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*