औरैया 15 अक्टूबर *फंदे पर झूलती मिली महिला, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप*
*सात साल के बच्चे ने बताया कि पापा ने शराब के नशे में मारा, पति हिरासत में, सास ससुर फरार*
*औरैया।* दिबियापुर थाने के गांव नया पुरवा में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद जब मायके वाले दोपहर बाद पहुंचे तब पुलिस को सूचना दी। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। इधर मृतका के सात साल के बेटे ने पुलिस को बताया कि पापा ने शराब के नशे ने मम्मी को मार डाला। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है, जबकि सास, ससुर व देवर फरार हो गये है। मृतका के पिता ने हत्या की तहरीर दी है।
बेला थाने के गांव दौलतपुर निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उसने अपनी 30 वर्षीय बेटी विनीता राजपूत की शादी नया पुरवा गांव निवासी मान सिंह के बेटे तरुण से आठ साल पहले की थी। तरुण गुरुग्राम की एक कम्पनी में काम करता है। दहेज के लिए पहले भी मारपीट करता रहा। इसके बाद खर्च देना बंद कर दिया। उसकी बेटी के दो बेटे है एक सात साल और एक तीन साल का। सुनने में मिला था कि तरुण ने दुसरी शादी कर ली। अभी जब करवाचौथ पर घर आया तब बेटी के साथ मारपीट की। शनिवार की सुबह पति ससुर सास गिरजा देवी व देवर अरुण ने मेरी बेटी की मारपीट कर हत्या कर दी। दोपहर 12 वजे के बाद उसे सूचना मिली। तो वह परिजनों के साथ यहां आया और पुलिस को सूचना दी। गांव में पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतका के सात साल के बेटे सुबांशु ने बताया कि उसके पापा ने शराब पी और फिर मम्मी के साथ मारपीट कर दी। गले मे लात रख दी और कमरे में खींच ले गये। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि तरुण इस समय शराब के ही नशे में है। पुलिस ने तरुण को हिरासत में ले लिया है। सास, ससुर व देवर मौके से फरार हो गये हैं। मृतका के मायके वाले परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। देर शाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का कारण स्प्ष्ट हो जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को