औरैया 14 सितम्बर *ग्राम प्रधान पुत्र कर रहा मनमाने ढंग से प्रधानी*
*ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर भी सरकारी दस्तावेजों पर बना देता है*
*ग्रामीणों ने सीडीओ से की शिकायत*
*ककोर,औरैया।* विकासखंड अछल्दा की ग्राम सभा कमारा की प्रधानी का कार्यभार ग्राम प्रधान का पुत्र देख रहा है जो मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है जिससे खफा होकर बुधवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिले के मुख्य विकास अधिकारी से जिला मुख्यालय पर की। जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाया ग्राम सभा कमारा की वर्तमान ग्राम प्रधान कान्ति देवी यादव है ग्राम प्रधान तो मात्र दिखावा है।
वास्तव में ग्राम पंचायत के समस्त कार्य उनका पुत्र करता है तथा मनमाने ढंग से कार्य करता तथा ग्राम प्रधान के हस्ताक्षार स्वयं बना लेता है प्रधान पुत्र द्वारा ग्राम कमारा में प्राथमिक विद्यालय कमारा में वृक्षा रोपण के नाम से सरकारी धन खाते से फर्जी हस्ताक्षर करके मनरेगा के तहत पैसा निकाल लिया जबकि मौके पर वृक्षा रोपण किया ही नही गया है ग्राम पंचायत कमारा में बुढा दाना रजवाहा पाता प्लांट बम्बा के कुलाबा नम्बर 16 व 17 पर नाली साफ़ करने का कार्य नहीं किया गया जो कि मनरेगा के तहत पैसा निकाल लिया गया है ग्राम पंचायत कमारा की मजरा उटकपुरा में प्राथमिक विद्यालय पर वृक्षा रोपण नहीं किया गया जो कि पैसा निकाल लिया गया है पाता रामगढ़ रोड से उटकपुरा सम्पर्क मार्ग पर बमूल सफाई नही किये गए तथा न ही पटरा बनवाया गया जबकि इस सम्बन्ध में खाते से फर्जी हस्ताक्षर करके पैसा निकाला गया है पाता नहर पुर से बम्बा की पुलिया ददुसराय तक पटरा कार्य नही किया गया केवल बमूल की कटाई की गयी ग्राम पंचायत कमारा के मजरा ददुसराय में प्राथमिक विद्यालय ददुसराय में न तो वृक्षा रोपण कार्य हुआ तथा न ही मिट्टी की भराई की गयी है जबकि फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया गया है तथा मजरा बदुसराय में जयवीर सिंह के मकान से पाता रामगढ़ रोड बम्बा पुलिया तक नाला का सफाई कार्य नही किया गया है फर्जी तरीके से पैसा निकाला गया है। शिकायत करने वालों में सत्येंद्र सिंह यादव , पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, राजू , राजेश कुमार बाथम , विनय कुमार व मिथिलेश कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल है।
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*